आराध्या राय और ऐश्वर्या राय ने सीमा अवार्ड्स में बिखरे जलवे

Photo Source :

Posted On:Monday, September 16, 2024

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की लाडली बेटी आराध्या बच्चन मोस्ट फेमस स्टार किड हैं. ऐश्वर्या की तरह आराध्या की भी एक झलक पाने को फैंसबेताब रहते हैं.

आराध्या अपनी मां ऐश्वर्या राय के साथ इस समय दुबई पहुंची हुई हैं. दुबई में आराध्या अपनी मम्मी एक्ट्रेस के साथ सीमा (SIIMA) अवॉर्ड सेरमनीअटेंड करने पहुंची है. वहीं अब ऐश्वर्या राय और आराध्या के अवॉर्ड शो से फोटोज-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ब्लैक एंड गोल्डनअनारकली सूट में ऐश्वर्या किसी डीवा से कम नहीं लग रही है. हालांकि इस बार फैंस की नजर एक्ट्रेस की बेटी पर टिकीं रह गई.

अवॉर्ड फंक्शन में ऐश्वर्या गोल्डन अनारकली सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थी. एक्ट्रेस ने ओपन हेयर और ग्लोइंग मेकअप के साथ अपना लुककंप्लीट किया था. वहीं उनकी बेटी आराध्या स्लिवर और ब्लैक ड्रेस में गॉर्जियस लगीं. आराध्या का हेयरस्टाइल भी पूरी तरह से बदला हुआ था. उन्होंनेसाइट पार्टेड के साथ बालों में कर्ल्स देकर नया हेयर लुक कैरी किया था. वहीं आराध्या ने लाइट मेकअप भी किया था, जिसमें उन्होंने आईलाइनर, लिप ग्लॉस लगाकर अपना लुक कंप्लीट किया. आराध्या का बदला लुक देखकर फैंस उनपर काफी प्यार लुटा रहे है और खूब तारीफ भी कर रहे हैं.

बता दें, आराध्या हमेशा अपनी मां ऐश्वर्या को सपोर्ट करती दिखती हैं. जहां भी ऐश्वर्या जाती हैं अपने साथ आराध्या को भी लेकर जाती है. SIIMA अवॉर्ड सेरमनी में भी आराध्या ही ऐश्वर्या की सबसे बड़ी सपोर्ट सिस्टम बनी. आराध्या हर मोमेंट पर मां संग साए की तरह रहती हैं.ऐश्वर्या जब स्टेज परअवॉर्ड लेने पहुंचीं तो आराध्या ने इस दौरान हर एक मूमेंट को कैमरे में कैद कर लिया. आराध्या ने मां की कई तस्वीरें क्लिक कीं. मां-बेटी के बॉन्ड औरप्यार ने फैंस का एक बार फिर से दिल जीत लिया है. फैंस का कहना है कि आराध्या ही ऐश्वर्या की सबसे बड़ी सपोर्ट सिस्टम हैं. ऐश्वर्या-आराध्या कीतारीफ करते लोग थक नहीं रहे हैं.


जोधपुर और देश, दुनियाँ की ताजा ख़बरे हमारे Facebook पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
और Telegram चैनल पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



You may also like !

मेरा गाँव मेरा देश

अगर आप एक जागृत नागरिक है और अपने आसपास की घटनाओं या अपने क्षेत्र की समस्याओं को हमारे साथ साझा कर अपने गाँव, शहर और देश को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो जुड़िए हमसे अपनी रिपोर्ट के जरिए. Jodhpurvocalsteam@gmail.com

Follow us on

Copyright © 2021  |  All Rights Reserved.

Powered By Newsify Network Pvt. Ltd.