मुंबई, 10 जनवरी, (न्यूज़ हेल्पलाइन)। अहमदाबाद के निजी स्कूल में 8 साल की बच्ची की कार्डिएक अरेस्ट से मौत हो गई। गार्गी राणपरा सुबह की पारी में करीब 8 बजे स्कूल पहुंची थी। सीढ़ियां चढ़ते वक्त उसके सीने में अचानक दर्द उठा। दर्द के बाद बच्ची लॉबी की बेंच पर बैठ गई और कुछ ही सेकेंड्स में जमीन पर गिर गई। थलतेज इलाके के स्कूल स्टाफ ने बच्ची को हॉस्पिटल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक जांच में बच्ची की मौत का कारण कार्डिएक अरेस्ट बताया गया है। स्कूल की प्रिंसिपल शर्मिष्ठा सिन्हा ने बताया कि स्टाफ ने 108 एम्बुलेंस पर कॉल किया, लेकिन एम्बुलेंस के स्कूल तक आने में देरी हो रही थी। इसके चलते गार्गी को स्टाफ कार से जायडस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।
गार्गी के माता-पिता मुंबई में रहते हैं। वह अहमदाबाद में दादा-दादी के पास ही रहती थी। घटना के बाद पुलिस ने स्कूल पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की जांच की। क्राइम ब्रांच की टीम ने भी स्कूल की जांच की है। गार्गी पूरी तरह स्वस्थ थी। जायडस हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने कार्डिएक अरेस्ट की आशंका जताई है। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की सही वजह सामने आएगी। आपको बता दें, ऐसा ही मामला कल (गुरुवार) कर्नाटक के चामराजनगर जिले में सामने आया था। यहां सेंट फ्रांसिस स्कूल में 8 साल की बच्ची तेजस्विनी क्लासरूम में टीचर को अपनी कॉपी दिखाने के लिए अपनी सीट से उठी और बेहोश हो गई। खुद को संभालने के लिए तेजस्विनी ने दीवार का सहारा भी लिया, लेकिन जमीन पर गिर गई। स्कूल वालों ने उसे तुंरत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यहां भी डॉक्टरों ने बच्ची की मौत का संभावित कारण कार्डिएक अरेस्ट बताया है।