माँ के बारे में अगर कुछ लिखना चाहेंगे तो शायद समझ ही नहीं आएगा कहा से शुरू करे और कहा पर ख़त्म। माँ भगवान् की सबसे सुन्दर देन है जिसके लिए किसी एक दिन सेलिब्रेट करना सही नहीं है। माँ को हर दिन सेलिब्रेट करना चाहिए क्यूंकि वह पूरी ज़िन्दगी आपको बिना किसी शर्त के प्यार करती है। लेकिन मदर्स डे के दिन अपनी माँ को स्पेशल फील करवाने में बहुत मजा आता है।9 मई को मदर्स डे है तो आइये आपको कुछ आइडियाज बताते है अपनी माँ के लिए इस दिन को ख़ास बनाने के लिए :
1. अपने हाथो से बनाये माँ के लिए कार्ड : भले ही दुनिया में महंगे से महंगे गिफ्ट खरीद कर माँ को दिया जा सकता है लेकिन उनकी ख़ुशी सबसे ज्यादा इसी में होगी की आप अपने हाथो से खुद उनके लिए कार्ड बनाये और अपनी फीलिंग्स उसमे माँ के लिए लिखे। यकीन मानिये आप चाहे कितने भी बड़े हो जाए लेकिन माँ के लिए इस से बेहतर गिफ्ट और नहीं हो सकता।
2. घर के काम से दे छुट्टी : हमारी माँ दिन रात चौबीस घंटे हमारे बेहतर के लिए ही काम में लगी रहती है। वह घर के हर काम को पूरा करती है और कभी कम्प्लेन नहीं करती तो क्यों न आज का दिन उनको उनके काम से छुट्टी दी जाए। मदर्स डे पर मम्मी को कहे नो वर्क डे और आप बाकी परिवार के साथ मिलकर उनके सारे काम करे। एक दिन माँ को भी बिस्तर में ब्रेकफास्ट देकर देखें !
3. उनके साथ क्वालिटी टाइम करे स्पेंड : रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में हम इतने बिजी हो जाते है कि हम भूल जाते है जिस माँ ने हमें बड़ा करने में पूरी ज़िन्दगी निकाल दी उसे भी हमारे वक़्त की जरुरत होती है। मदर्स डे के दिन बाकी सारे काम से ले छुट्टी और सिर्फ टाइम बिताये . हर वह चीज करे जिसे करने में उन्हें मजा आता है।
4. उनके लिए करें सरप्राइज प्लान : सरप्राइज किसे अच्छा नहीं लगता। बचपन में माँ ही होती है जो सरप्राइज देकर हमें खुश करती है। लेकिन हम भूल जाते है की माँ को भी सरप्राइज पसंद होता है। इसलिए इस मदर्स डे उनके लिए कोई सरप्राइज जरुर प्लान करें। आप अपने हिसाब से सरप्राइज प्लान कर सकते हैं।
इन छोटी चीजों से आप अपनी माँ के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं।